भ्रष्टाचारनिरोधक ब्यूरो
बांसवाडा की टीम ने कुशलगढ़ के आबकारी निरीक्षक को साढ़े तीन हजार की रिश्वत लेते
रंगेहाथों गिरफ्तार किया|कुशलगढ़ निवासी लक्ष्मण के मुताबिक सीआई रामेश्वरलाल ने ये
रकम लक्ष्मण से दर्ज प्रकरणों में जल्द चालान पेश करने के एवज में मांगी थी,साथ ही
शराब बिक्री की छुट देने के बदले बंधी भी मांगी थी|
सोजन्य से राजस्थान पत्रिका